मुसलमानों पर भड़के वसीम रिज़वी, बोले- लॉक डाउन को विफल करने में जुटे कट्टरपंथियों पर दर्ज हो मुकदमा

  • लॉक डाउन के बीच शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने वीडियो जारी कर कहा कि कुछ कट्टरपंथी मुसलमानों पर पीएम से दुश्मनी और लॉकडाउन के उल्लंघन का आरोप मढ़ा।
  • रिजवी ने कहा अगर मुस्लिम बाहुल इलाकों में कोरोना संक्रमण फैलता है और मौतें होती हैं तो इसका जिम्मेदारी उन परिवार के लोग होंगे।
  • वसीम रिजवी ने कहा कि लॉक डाउन का फैसला हिंदुस्तान के जनता की भलाई के लिए लिया गया है, उल्लंघन करने वालों पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए।
  • रिजवी का यह बयान उस वक्त आया जब लखनऊ के सआदतगंज में कुछ मुसलमान इकट्ठा होकर नमाज़ अदा कर रहे थे और पुलिस की बात भी नहीं मान रहे थे।
  • हालांकि पुलिस ने 24 लोगों पर FIR दर्ज किया है और दिल्ली में भी इसी तरह निज़ामुद्दीन में हजारों मुसलमान इकट्ठा हुए थे जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है।

    यह भी पढ़ें-योगी ने लगाई डीएम की क्लास, ट्रांसफर के साथ विभागीय जांच के जारी हुए आदेश