योगी ने लगाई डीएम की क्लास, ट्रांसफर के साथ विभागीय जांच के जारी हुए आदेश

  • नोएडा में कोरोना संक्रमण बढ़ने को लेकर सीएम ने समीक्षा बैठक कर गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी को जमकर फटकार लगाया.
  • योगी ने कहा कि ज‍िम्‍मेदार‍ियों का न‍िर्वहन करने के बजाय दूसरे के ऊपर दोष मढ़ने का काम चल रहा है,ये सब बकवास बंद करो अपनी.
  • फटकार के बाद डीएम बीएन सिंह ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर तीन महीने की छुट्टी मांगी थी जो मीडिया में वायरल हो गया.
  • प्रशासन ने उनकी अर्जी को नामंजूर करते हुए उनका ट्रांसफर कर दिया, साथ ही सिंह के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी हुए हैं.
  • इसके बाद सुहास एल वाई को गौतम बुद्ध नगर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया जो पहले यूपी के नियोजन विभाग में स्पेशल सेक्रेटरी पद पर तैनात थे.

    यह भी पढ़ें- यूपी में मजदूरों को सैनिटाइज करने पर भड़का विपक्ष, अमानवीय बताते हुए की कार्रवाई की मांग