हरियाणा में दाखिल न हो पंजाब के एनआरआई, सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी

  • हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पंजाब से लगते जिलों में सुरक्षा बढ़ाने का आदेश दिया है।
  • इन जिलों के सरपंच को विशेष ध्यान रखने को कहा गया है ताकि कोई बिना अनुमति राज्य में न आ सके।
  • डिप्टी सीएम के आदेश अनुसार यदि कोई प्रदेश में आता है तो इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी जाएगी।
  • उन्होंने कहा कि पलायन कर रहे लोगों के लिए स्कूलों, पंचायत भवनों व अन्य सरकारी भवनों में रहने की व्यवस्था की जाए।
  • आगे उन्होंने कहा कि इन जगहों को शैल्टर होम में परिवर्तित कर उनके रहने के साथ खाने की व्यवस्था की जाएगी।
यह भी पढ़ें: हरियाणा: जरुरतमंदों की मदद करेगी भाजपा, राहत कोष में दिए 1 करोड़ रुपये