COVID 19: योगी सरकार ने राज्य के मनरेगा मजदूरों के खाते में डाले 611 करोड़ रुपए
- देशव्यापी लॉक-डाउन की घोषणा के बाद यूपी सरकार द्वारा राज्य के 27.5 लाख मनरेगा मजदूरों के बैंक खाते में 611 करोड़ रुपये भेजे गए.
- हाल में केन्द्र सरकार ने मनरेगा मजदूरों की मजदूरी 182 रुपये से बढ़ाकर 202 रुपये करने का फैसला लिया था. जिसके तहत यह राशि भेजी गई.
- साथ ही राज्य की योगी सरकार ने लॉक-डाउन से प्रभावित करीब 20 लाख दिहाड़ी मजदूरों को भी एक-एक हजार रुपये की सहायता राशि दी थी.
- इससे पहले सीएम ने करीब 1 करोड़ 65 लाख 31 हजार मजदूरों को तत्काल एक महीने का मुफ्त राशन देने के सख्त निर्देश जारी किए हैं.
- यूपी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 73 पहुंच गई है, हालांकि इसमें 11 मरीजों के स्वस्थ होने की भी पुष्टि का गई है.
यह भी पढ़ें- लॉक-डाउन: देर रात युवक ने फोन कर मंगाया समोसा, डीएम ने साफ करवाई नाली