Molitics Logo

लॉक-डाउन: देर रात युवक ने फोन कर मंगाया समोसा, डीएम ने साफ करवाई नाली

  • लॉक-डाउन के कारण प्रभावित लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने के लिए प्रशासन 24 घंटे कार्रयरत है, लेकिन कई जगह लोग इसका गलत फायदा उठा रहे हैं.
  • ऐसी ही एक घटना यूपी के रामपुर से हैं, जहां देर रात एक युवक ने प्रशासन को फोन कर उसके घर 4 समोसे पहुंचाने की फरमाइश की.
  • प्रशासन ने कई बार युवक को समझाने की कोशिश की, लेकिन मनमानी को देखते हुए पुलिस कर्मी समोसा लेकर पहुंच गए, लेकिन युवक को सजा भी दी.
  • रामपुर के डीएम ने ट्वीट कर बताया कि युवक ने कंट्रोल रूम को परेशान किया है, इसकी सजा में उससे सामाजिक कार्य के तहत नाली सफाई करवाई गई.
  • डीएम ने आगे लिखा कि आपदा के समय आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है. लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो जिम्मेदार नागरिक बनें, स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें.

    यह भी पढ़ें- लॉक डाउन: सिर्फ खाना ही नहीं, जरूरत पड़ने पर खून देकर जान बचा रहे हैं यूपी पुलिस के जवान