Molitics Logo

लॉक डाउन: सिर्फ खाना ही नहीं, जरूरत पड़ने पर खून देकर जान बचा रहे हैं यूपी पुलिस के जवान

  • लॉक डाउन की घोषणा के बाद यूपी पुलिस के तीन जवानों द्वारा जरूरतमंद को ब्लड डोनेट करने की खबर सामने आई है।
  • एक पशु चिकित्सक के बीमार पिता को खून की आवश्यकता थी, इस बारे में जैसे ही पुलिस के जवानों को पता चला, उन्होंने जाकर रक्त दान किया।
  • अपने इच्छानुसार हेड कॉन्स्टेबल दिलीप पटेल, कॉन्स्टेबल अविनाश उपाध्याय और कॉन्स्टेबल प्रदीप गंगवार ने चार यूनिट ब्लड डोनेट किया।
  • पशु चिकित्सक ने बताया कि उनके पिता को खून की सख्त जरूरत थी लेकिन कोइ डोनेट करने को तैयार नहीं था, ऐसे में वो यूपी पुलिस के आभारी हैं।
  • लॉक डाउन के बाद से ही यूपी पुलिस की जिम्मदारियों को बढ़ा दिया गया है, आदेशों के पालन के साथ वो लोगों की आवश्यकतओं को भी पूरा कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें-दूसरे राज्यों से आए 1.5 लाख मजदूरों को किया जाएगा क्वारंटाइन, योगी सरकार ने जारी किया निर्देश