दूसरे राज्यों से आए 1.5 लाख मजदूरों को किया जाएगा क्वारंटाइन, योगी सरकार ने जारी किया निर्देश

  • दूसरे राज्यों से यूपी-बिहार को पलायन कर रहे मजदूरों को 14 दिनों तक राज्य के कैंपो में क्वारंटाइन कराने का आदेश जारी किया गया है.
  • यूपी के सीएम योगी ने सभी जिलाधिकारियों को पिछले तीन दिनों में आए करीब 1.5 लाख मजदूरों की पहचान करने का निर्देश दिया है.
  • इन सभी को चिन्हित कर राज्य के कैंप्स में क्वारंटाइन कराने, सााथ ही भोजन समेत अन्य रोजमर्रा की जरूरतों को सुनिश्चित करने के लिए कहा.
  • राज्य के डिप्टी सीएम के अनुसार करीब 65,000 ग्राम प्रधानों को फोन कर सभी प्रकार की व्यवस्था बनाने का आदेश दिया गया है.
  • वहीं बिहार सरकार ने राज्य की सीमाओं पर बने कैंपों में ही सभी को 14 दिनों तक क्वारंटाइन कराने का आदेश दिया है.

    यह भी पढ़ें- यूपी में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, सीएम ने दिया 1 लाख लोगों को होम क्वारंटाइन कराने का निर्देश