बिहार में कोरोना के बीच इंसेफेलाइटिस का हमला, पिछले बार बेबस हो गई थी NDA सरकार

  • कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच बिहार में इंसेफेलाइटिस का खतरा बढ़ने लगा है, मुजफ्फरपुर में एक बच्चे की मौत का मामला सामने आया है.
  • मिली जानकारी के अनुसार AES से पीड़ित 3 वर्षीय बच्चे को SKMCH में भर्ती करवाया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
  • एसकेएमसीएच के पीआईसीयू वार्ड में एक और बच्चा AES से पीड़ित है, जिसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है.
  • प्रदेश में हर साल इससे कई बच्चों की मौत हुई थी, पिछले साल इस बीमारी से प्रदेश के तमाम अस्पतालों में करीब 200 बच्चों की मौत हो गई थी.
  • प्रदेश की नीतीश सरकार और केंद्र सरकार ने मिलकर इसे रोकने के लिए कई कदम उठाए थे, वो कदम कितने कारगर साबित होंगे ये वक्त बताएगा.
     यह भी पढ़ें - कोरोना : हजारों किलोमीटर पैदल चलकर आने वाले बिहारियों को नहीं मिलेगा प्रदेश में प्रवेश