कोरोना : हजारों किलोमीटर पैदल चलकर आने वाले बिहारियों को नहीं मिलेगा प्रदेश में प्रवेश

  • लॉकडाउन के दौरान दिल्ली-मुंबई से पैदल ही बिहार के लिए निकले मजदूरों को बिहार सरकार बॉर्डर पर ही रोकने की तैयारी की है.
  • सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों को बॉर्डर पर बने राहत कैम्पों में रखने की व्यवस्था कर रही है, इसके लिए मीटिंग हो चुकी है.
  • डीजीपी गुप्तेशवर पांडेय ने कहा, लॉकडाउन का मतलब लॉकडाउन होता है, पलायन दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन सरकार ने तैयारी कर ली है.
  • उन्होंने कहा, बाहर से आने वाले लोगों को वहीं रोका जाएगा क्योंकि ऐसा नहीं किया गया तो संक्रमण का खतरा कई गुना बढ़ जाएगा.
  • सीएम नीतीश कुमार ने गृह मंत्री से पलायन रोकने की मांग की थी, लेकिन जबतक इसपर अमल होता, हजारों लोग बॉर्डर पर पहुंच चुके थे.
     यह भी पढ़ें - दूसरे राज्यों से आए 1.5 लाख मजदूरों को किया जाएगा क्वारंटाइन, योगी सरकार ने जारी किया निर्देश