स्वास्थ्य मंत्रालय का निर्देश, कोरोना मरीजों के लिए अलग अस्पताल बनाएं राज्य

  • कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए लगी केंद्र सरकार ने राज्यों को अलग अस्पताल बनाने को कहा है, पुरानी अस्पतालों में बेड बढ़ेंगे.
  • स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कोरोना से लड़ने के लिए विदेश से उपकरण मंगाए जा रहे हैं.
  • उन्होंने कहा, पिछले पांच दिनों आवश्यक वस्तुओं मसलन अनाज, चीनी, नमक, पेट्रोलियम व कोयला ले जाने के लिए ट्रेनों का संचालन हुआ है.
  • लव ने बताया, वायरस से लड़ने के लिए 10 स्पेशल टीमें बनाई गई हैं, स्थिति पर 24 घंटे नजर रखी जा रही, विदेश से वेंटिलेटर मास्क मंगाए जा रहे.
  • बैठक में फैसला हुआ कि जिन 75 जिलों में केस सामने आए हैं वहां की सारी सर्विस रोक दिया जाए, ताकि संक्रमण लोगों के बीच न पहुंचे.
     यह भी पढ़ें - दूसरे राज्यों से आए 1.5 लाख मजदूरों को किया जाएगा क्वारंटाइन, योगी सरकार ने जारी किया निर्देश