मुख्यमंत्री ममता के अभियान पर भड़के घोष, लगाया लॉक-डाउन तोड़ने का आरोप

  • देशव्यापी लॉक-डाउन की घोषणा के बाद बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार राज्य का निरिक्षण करने के साथ लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ा रही हैं.
  • इसपर बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने ममता पर लॉकडाउन तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब सीएम ही ऐसा कर रही हैं तो आम लोग कानून का पालन कैसे करेंगे.
  • घोष ने कहा कोरोना की वजह से पूरी दुनिया में कोहराम मचा है और श्मशान जैसी स्थिति पैदा हो गई है, फिर भी हमारी सीएम रोज सड़कों पर निकल रही हैं.
  • भाजपा नेता का कहना है कि भोजन सामग्री बांटने और जागरूक करने के लिए ममता को सड़क पर नहीं उतरना चाहिए, इसके लिए सरकारी कर्मचारी काम कर रहे हैं.
  • लोगों के बीच जाकर ममता बनर्जी सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ जरूरी एहतियात बरतने के निर्देश दे रही हैं, जिसपर भाजपा नेता ने नाराजगी जाहिर की है.

    यह भी पढ़ें- टीएमसी नेता ने बनाया पीएम-सीएम के निर्देशों का मजाक, प्रार्थना के लिए इकट्ठा की भीड़