टीएमसी नेता ने बनाया पीएम-सीएम के निर्देशों का मजाक, प्रार्थना के लिए इकट्ठा की भीड़

  • टीएमसी नेता अख्तर हुसैन ने कहा कि अगर मोदी ताली बजाकर कोरोना को रोक सकते हैं तो हम इसे प्रार्थना से रोक सकते हैं।
  • जहां एक ओर खुद सीएम सड़कों पर उतरकर सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ा रही हैं, वहीं उनके नेता सामूहिक प्रार्थना के लिए लोगों को इकट्ठा कर रहे हैं।
  • यही नहीं अख्तर हुसैन का कहना है कि कोरोना का कोई इलाज नहीं मिल पाया है तो प्रार्थना से इसे भगाने में क्या हर्ज है।
  • एक रिपोर्ट के अनुसार अगर सख्त कदम नहीं उठाए गये तो लाखों लोग कोरोना के संक्रमण में आ सकते हैं।
  • पीएम द्वारा घोषित लॉक डाउन को विपक्षी दलों ने भी समर्थन दिया है, लेकिन ममता बनर्जी की पार्टी के नेता सरे आम इसका मजाक बना रहे हैं।

    यह भी पढ़ें-कोरोना से निपटने के लिए बंगाल में 12 सदस्यीय समिति का हुआ गठन, मिले विशेष अधिकार