हरियाणा: लॉकडाउन में मुनाफाखोरी और ताश खेलने वालों की आ रही हैं शिकायतें

  • हरियाणा में लॉकडाउन के दौरान सबसे अधिक शिकायतें मुनाफाखोरी की आ रही हैं, लोग महँगाई की शिकायत कर रहे हैं।
  • टमाटर लॉकडाउन से पहले 10 से 20 रुपए किलो था, अब वह 50 रुपए किलो मिल रहा है, इसी तरह सभी चीजें महंगी हो गई हैं। 
  • हालांकि प्रशासन ने चीजों की कीमत तय कर दी है, लेकिन कुछ दुकानदार तय दाम से ज्यादा कीमत पर सामान बेच रहे हैं।
  • साथ ही पुलिस कंट्रोल रुप में गांव में ताश खेलने वालों की झुंड बनाकर युवकों के इकट्ठा करने की शिकायत आ रही है। 
  • वहीं हरियाणा के फरीदाबाद, पलवल, गुरुग्राम और नूंह जिले में दूसरे राज्यों के रहने वाले मजदूरों का पलायन जारी है।
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस से लड़ने को लेकर हरियाणा सरकार ने लिए ये दो अहम फैसले