कोरोना वायरस से लड़ने को लेकर हरियाणा सरकार ने लिए ये दो अहम फैसले

  • कोरोना से लड़ने के लिए भारत ने लॉकडाउन-कर्फ्यू जैसे बड़े फैसले लिए हैं, हरियाणा सरकार ने भी दो अहम फैसले लिए।
  • मेडिकल, पैरा-मेडिकल और आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों की सेवा बढ़ाई गई है, इसमें रिटायर होने वाले लोग भी शामिल।
  • वहीं, जेल में बंद कैदियों को परोल या फर्लो पर भेजा जाएगा, पहले से फर्लो पर गए हुए कैदियों के 4 हफ्ते और बढ़ाए गए।
  • साथ ही जो कैदी केवल 1 परोल या फर्लो पर बाहर आए हैं, उनके अच्छे व्यवहार को देखते हुए 6 हफ्ते की मियाद बढ़ाई जाएगी।
  • साथ ही राज्य सरकार कोरोनो के संकट के समय में प्रेरणादायक कहानियां साझा करने पर नकद इनाम देगी।
यह भी पढ़ें: कोरोना को लेकर बढ़ी हरियाणा सरकार की चिंता, लॉकडाउन का भी हो रहा उल्लघंन