लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के रहने, खाने-पीने का इंतजाम करेगी हरियाणा सरकार

  • हरियाणा सरकार ने राज्य में प्रवासी मजदूरों और बेघर लोगों के लिए रहने और खाने-पीने का प्रबंध करने का फैसला लिया है।
  • कोरोना को फैलने से रोकने के लिए केंद्र ने 21 दिन का लॉकडाउन लगाया है, जिससे मजगूरों की कमाई रुक गई।
  • इन अस्थायी आश्रय गृहों में बैठने की व्यवस्था एक दूसरे से दूरी बनाकर रखने के नियमों के अनुसार की जाएगी।
  • संबंधित जिला प्रशासन इन अस्थायी आश्रय गृहों का इंतजाम करेंगे, जरूरत की चीजें भी उपलब्ध करवाई जाएंगी।
  • यह सुविधा फैक्टरी, ईंट भट्ठों के मजदूरों, रेहड़ीवालों, दिहाड़ी मजदूरों, रिक्शाचालकों जैसे प्रवासियों के लिए है।
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस से लड़ने को लेकर हरियाणा सरकार ने लिए ये दो अहम फैसले