कोरोना: शिरडी के साईं मंदिर ट्रस्ट ने सीएम रिलीफ फंड में जमा किए 51 करोड़ रुपए

  • कोरोना के संकट के चलते समाज के अलग-अलग तबके मदद के लिए सामने आ रहे हैं और धनराशि जमा कर रहे हैं।
  • महाराष्ट्र के शिरडी के साईं संस्थान ट्रस्ट ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए 51 करोड़ रुपये की मदद देने का निर्णय लिया।
  • शिरडी के श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट ने यह धनराशि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में को सहयोग के तौर पर दी।
  • कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते सभी बड़े मंदिरों को बंद किया गया है, शिरडी का साईं मंदिर भी इस वजह से बंद है।
  • देश में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखने को मिला है, यहां 135 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में चौकाने वाला खुलासा, कोरोना के आधे संक्रमित 31 से 50 वर्ष के बीच