जम्मू-कश्मीर : मस्जिदों में नमाज पर रोक, कोरोना से पहली मौत के बाद प्रशासन सख्त

  • कोरोना वायरस से जम्मू-कश्मीर में पहली मौत के बाद प्रशासन सख्त हो गया है, संक्रमण रोकने के लिए सभी धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया.
  • श्रीनगर जिलाधिकारी ने कहा, जुमे की नमाज लोग अपने घरों में करें, बहुत जरूरी काम हो तभी घर से निकले वरना कार्रवाई की जाएगी.
  • जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14 पहुंच गई है, गुरुवार को संभाग में कोरोना से पहली मौत के बाद प्रशासन पर दबाव बढ़ गया.
  • प्रवेश के सारे रास्ते सील कर दिए गए हैं, लखनपुर के रास्ते स्क्रीनिंग करके लोगों को 14 दिन के लिए क्वारंटीन केंद्रों में रखा जा रहा है.
  • श्रीनगर प्रशासन ने पीडीएस राशन को घर घर पहुंचाने का फैसला किया है, ये प्रक्रिया 28 मार्च से शुरु होगी, कंट्रोल रूम बनाए जा चुके हैं.
     यह भी पढ़ें - कोरोना वायरस : संकट में दुनिया, मिसाइल की नहीं बल्कि वेंटिलेटर की जरूरत