कोरोना वायरस : संकट में दुनिया, मिसाइल की नहीं बल्कि वेंटिलेटर की जरूरत

  • भारत समेत दुनियाभर के देश इस समय कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहे हैं, ऐसे में अब मिसाइल से ज्यादा वेंटिलेटर की जरूरत पड़ रही.
  • भारत ने संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन कर दिया, स्पेन ने स्कूल, कैफे खोले रखा नतीजतन वहां महामारी ने आतंक मचा दिया.
  • ईरान के पवित्र शहर कोम में पहले कुछ चीनी यात्री गए, फिर पाकिस्तानी यात्री भी वहां से सीधे देश में कोरोना के वायरस लेकर चले आए.
  • पाकिस्तान में संक्रमण की बड़ी वजह ये भी है कि वहां मस्जिद अभी भी खुली हैं, पड़ोसी मुल्क आज वेंटिलेटर के लिए दुनिया की तरफ देख रहा.
  • चीन ने जिस तरह से कंट्रोल किया बाकी देश अभी वैसा नहीं कर सके हैं, भारत ने लॉकडाउन करके स्थिति को संभालने की पूरी कोशिश की है.
     यह भी पढ़ें - कोरोना पर गंभीर दिल्ली पुलिस, अपने 25 फीसदी जवानों को करेगी आईसोलेट