लॉक-डाउन के दौरान यूपी के किसानों को मिलेगी रियायत, जारी हुआ आदेश

  • उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लॉक-डाउन के बीच राज्य के सभी किसानों को रियायत देने का विचार किया है.
  • रबी फसलों की कटाई में इस्तेमाल होने वाले कम्बाईन हरवेस्टर समेत अन्य उपकरणों को छूट देने और उर्वरक की दुकानों को खुला रखने का एलान किया है.
  • एक आदेश में कहा गया है कि राबि फसलों की कटाई में इस्तेमाल होने वाले कम्बाईन हरवेस्टर और मजदूरों को लॉकडाउन से छूट दी गई है.
  • साथ ही दिल्ली स्थित यूपी भवन में यूपी के लोगों के लिए 24 घंटे कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसके नंबर 011-26110151 से 26110155, और 9313434088 हैं.
  • ताजा जानकारी के अनुसार यूपी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 40 के पार पहुंच गई है, वहीं लॉक-डाउन से भी लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

    यह भी पढ़ें- COVID 19: यूपी में कोरोना प्रभावित देशों से लौटने वालों की संख्या 37 हजार के पार, लोगों की बढ़ी चिंताएं