COVID 19: यूपी में कोरोना प्रभावित देशों से लौटने वालों की संख्या 37 हजार के पार, लोगों की बढ़ी चिंताएं

  • यूपी में कोरोना प्रभावित देशों से लौटने वालों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है जिनपर डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस टीम निगरानी कर रही है।
  • संक्र्तामक रोग निदेशालय के अनुसार पिछले 4 दिनों में यह संख्या 4 गुना बढ़ी है और आने वाले लोगों की संख्या 37,748 पहुंच गई है।
  • आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सभी को होम आइसोलेशन और क्वारंटाइन में रखा गया है और पहले दिन से ये लोग सर्विलांस पर हैं।
  • बस्ती जिले में 165 लोग कोरोना प्रभावित देश से आए हैं, जिससे आम लोगों में भय फैल गया है, हालांकि सबकी जांच की जा रही है।
  • लॉक डाउन की घोषणा के बाद यूपी पुलिस उसका सख्ती से पालन करवा रही है, कहीं लोगों की मदद कर रही है तो कहीं मनमानी करने पर कार्रवाई भी कर रही है।

    यह भी पढ़ें-भाजपा सांसद ने उड़ाई पीएम के आदेशों की धज्जियां, भीड़ इकट्ठा कर बांटे मास्क