लाक-डाउन को लेकर एक्शन में ममता सरकार, उल्लंघन करने वालों पर दर्ज हो रहा मुकदमा

  • पश्चिम बंगाल में लॉक-डाउन के आदेशों का उल्लंघन करने पर ममता सरकार सख्ती से कार्रवाई कर रही है.
  • बंगाल पुलिस ने बेवजह घूम रहे 1000 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया और IPC की धारा 188 के तहत केस दर्ज किया.
  • पश्चिम बंगाल के सभी इलाकों में लाउड-स्पीकरों से ऐलान कर लोगों से घरों में रहने की अपील की जी रही है.
  • राज्य के कई इलाकों में पुलिस सादे कपड़ों में गश्त लगा रही है और लोगों को गिरफ्तार कर रही है.
  • लॉक-डाउन की घोषणा होने के बाद से ही लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है, वहीं सीएम ने भी लोगों से चिंता नहीं करने का आश्वासन दिया है.

    यह भी पढ़ें- IIT खड़गपुर ने बनाया सैनिटाइजर, स्वास्थ्य कर्मियों को पहुंचेगी राहत