IIT खड़गपुर ने बनाया सैनिटाइजर, स्वास्थ्य कर्मियों को पहुंचेगी राहत

  • विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशा निर्देशों के आधार पर IIT खड़गपुर ने एल्कोहोल आधारित 2 प्रकार के सैनिटाइजर बनाए हैं।
  • पहले प्रकार के सैनिटाइजर में आईसोप्रोपिल अल्कोहल, हाइड्रोजन पेरॉक्साइड, ग्लायसेरॉल और पानी है। 
  • वहीं दूसरे तरह के सैनेटाइजर को 70 फीसदी इथेनॉल और 30 फीसदी ऐलोवेरा जैल से बनाया गया है।
  • यह सैनिटाइजर शोधकर्ताओं ने बनाया है जो कोरोना के इलाज में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जाएगा।
  • बंगाल में अभी तक कोरोना के कुल 9 से अधिक मामले सामने आए हैं जिनमें 1 के मौत की पुष्टि की गई है।

    यह भी पढ़ें- बंगाल में कोरोना वायरस से हुई पहली मौत, इटली से लौटा था आदमी