
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या देश में सबसे ज्यादा, 106 मरीज मिले
- स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के मुताबिक प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 106 हो गई है।
- मंगलवार दोपहर को संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए हैं, जिसमें से तीन लोग विदेश से लौटे हुए हैं।
- वहीं अपील के बावदूज लोगों के बाहर निकलने के कारण राज्य सरकार ने पूरे महाराष्ट्र में कर्फ्यू की घोषणा कर दी है।
- वहीं महाराष्ट्र के सभी जिलों और दूसरे राज्यों की सीमाओं को सील कर दिया गया ताकि इसके संक्रमण को रोका जा सके।
- कर्फ्यू के दौरान जरूरी वस्तुएं, दवाएं, दूध, बेकरी, कृषि उद्योग, खाद्य दुकानें और क्लीनिक खुले रहेंगे।





























































