
लॉकडाउन कैसे होगा गंभीर जब महामारी को त्योहार बना देंगे पीएम- शिवसेना
- पूरे भारत में सबसे अधिक कोरोना वायरस के केस महाराष्ट्र में सामने आए हैं, इसके लिए राज्य सरकार ने केंद्र को जिम्मेदार ठहराया है।
- सांसद संजय राउत ने शिवसेना के मुखपत्र सामना में मोदी सरकार पर निशाना साधा है, साथ ही केंद्र पर देरी से एक्शन लेने का आरोप है।
- सामना के लेख में कहा गया है कि पीएम मोदी ने नोटबंदी पर तुरंत फैसला लिया था, वैसा ही कोरोना वायरस को लेकर करना चाहिए था।
- आगे लेख में कहा गया है कि यदि रेल सेवाओं को पहले ही बंद कर दिया होता तो वायरस का संक्रमण इतना ज्यादा नहीं हो पाता।
- संपादकीय का कहना है कि भारतीयों को सामाजिक कार्यक्रम और ताली बजाने जैसे इवेंट की जगह सोशल डिस्टेन्सिंग पर ध्यान देना होगा।





























































