देश में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, देश में अबतक 285 संक्रमित, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा

  • कोरोना वायरस का असर अब पूरे देश में दिख रहा है, अबतक कुल 285 मामले सामने आ चुके हैं, शुक्रवार को भारत में 63 मामले सामने आए.
  • शुक्रवार शाम तक 250 के नीचे संख्या थी लेकिन शनिवार को सुबह से ही मामला तेजी से बढ़ा और संख्या 285 पहुंच गई, इसमें 32 विदेशी हैं.
  • राजस्थान में 7 नए मामले सामने आने के बाद कुल संख्या 23 हो गई है, लद्दाख में भी 13 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जिनको आईसोलेट किया गया.
  • महाराष्ट्र में शनिवार तक मामला 63 पहुंच गया, एक ही दिन में 11 मामले बढ़ गए, जिसमें 8 विदेशी हैं, 3 यहीं के लोगों से संक्रमित हुए.
  • पीएम मोदी ने वृहस्पतिवार को अपने संबोधन में रविवार को जनता से कर्फ्यू लगाने की बात कही, रविवार को ट्रेन व मेट्रो सेवा भी बंद रहेगी.
     यह भी पढ़ें - कोरोना : प्रोटोकॉल तोड़ने के मामले में सिंगर कनिका कपूर पर FIR दर्ज

More videos

See All