सिंगापुर में फंसे 50 छात्रों को उद्धव ठाकरे का भरोसा, सुनिश्चित करेंगे सुरक्षित वापसी
- महाराष्ट्र मंत्री उदय सामंत ने आश्वासन दिया है कि विमान सेवा बंद होने सिंगापुर में फंसे 50 छात्रों को सुरक्षित वापस लाया जाएगा।
- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी कहा है कि प्रदेश सरकार छात्रों को लाने के लिए इंडियन कंसलेट से संपर्क में हैं।
- प्रदेश सरकार ने बताया कि शरद पवार और शिवसेना सांसद विनायक राउत के जरिए यह मामला केंद्र तक पहुंचाया गया है।
- उदय सामंत ने कहा कि उन्होंने सिंगापुर में फंसी एक छात्रा से फोन पर बात कर उन्हें भरोसा दिलाया कि जरुरी कदम उठाए जा रहे हैं।
- कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते 36 देशों से आने वाले यात्रियों पर रोक लगा दी गई है, 11 देशों के यात्रियों को अलग रखा गया है।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र सरकार का आदेश, होम क्वारनटीन का किया उल्लंघन तो दर्ज होगा केस