
महाराष्ट्र सरकार का आदेश, होम क्वारनटीन का किया उल्लंघन तो दर्ज होगा केस
- भारत में हर दिन कोरोनावायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं, वहीं सबसे अधिक मामले अब तक महाराष्ट्र में मिले हैं।
- गृह मंत्री अनिल देशमुख ने पुलिस को आदेश दिए है कि जो भी होम क्वारनटीन का उल्लंघन करेगा उन पर केस दर्ज करें।
- मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए कोविड-19 के मरीजों को तीन कैटेगरी में बांटा है।
- कैटेगरी ए में वहलोग हैं, जिनमें यह लक्षण पाया गया है और उन्हें एडमिट किया गया, बी कैटेगरी में वे हैं, जिनमें इंफेक्शन और उच्च रक्तचाप की शिकायत है।
- वहीं तीसरी कैटेगरी सी में उन लोगों को रखा गया है, जिसमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं पाए गए और उन्हें घर भेज दिया गया।





























































