बंगाल में नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया थाने का घेराव, दी चेतावनी
बंगाल पुलिस द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं को झूठे मामले में आरोपी बनाने का आरोप लगाते हुए सैकड़ों भाजपा समर्थकों ने हावड़ा के लुलिया थाने का घेराव किया.
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया, कार्यकर्ताओं को रिहा करने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी भी की.
जिला महासचिव ने पुलिस पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर भाजपा कार्यकर्ताओं पर अत्याचार का आरोप लगाया और कहा कि इसपर जल्द से जल्द रोक लगनी चाहिए.
प्रदर्शन करने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी जेपी पांडेय को ज्ञापन सौंपा जिसमें कार्यकर्ताओं पर कई झूठे और फर्जी मुकदमे दर्ज करने की बात का उल्लेख है.
हालांकि थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि सभी मामलों की निष्पक्ष जांच की जाएगी, बंगाल में आए दिन भाजपा कार्यकर्ता पुलिस और प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाते हैं.