गोमूत्र को लेकर गरमाई सियासत, टीएमसी नेता ने कहा, भाजपा नेताओं को मानसिक इलाज की जरूरत

  • कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और इसके संक्रमण से बचने के लिए गोमूत्र के सेवन को लेकर पश्चिम बंगाल में राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग जारी है.
  • गोमूत्र के सेवन से एक व्यक्ति के बीमार होने के बाद सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने इसे अवैज्ञानिक करार दिया और भाजपा पर कुसंस्कार फैलाने का आरोप लगाया.
  • टीएमसी सांसद ने कहा गोमूत्र पिलाने की सोच रखने लोग पागल हो गए हैं, दिलीप घोष सहित अन्य नेताओं का मानसिक इलाज करवाया जाना चाहिए.
  • इस पर बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि गोमूत्र का सेवन कोई नई बात नहीं है, बहुत पहले से बंगाल के अधिकतर लोग इसका सेवन करते हैं.
  • घोष ने आगे कहा कि उन्होंने गोमूत्र पिया है और भविष्य में भी पीते रहेंगे, जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं वही लोग छुपकर गोमूत्र पीते हैं.

    यह भी पढ़ें- बंगाल में कोरोना का संदिग्ध मिलने पर ममता ने लगाई फटकार, दी कार्रवाई की चेतावनी