बंगाल में कोरोना का संदिग्ध मिलने पर ममता ने लगाई फटकार, दी कार्रवाई की चेतावनी

  • पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रशासन और अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है.
  • सीएम ममता ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए जारी किए गए पाबंदियों को नहीं मानने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कोई विदेश से आता है या कोई संदिग्ध मामला होता है तो उसका क्वारंटाइन 15 से 27 दिनों तक जरूरी है.
  • राज्य में कोरोना का पहला संदिग्ध मिलने पर ममता ने एयरपोर्ट प्रशासन से पूछा कि उस युवक का बिना स्क्रीनिंग किए कैसे जाने दिया.
  • राज्य सचिवालय में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ममता ने अधिकारियों की फटकार लगाई और सावधानी बरतने के लिए कहा.

    यह भी पढ़ें-  कोरोना की वजह से चुनाव टला, लेकिन नहीं रुकेगा भाजपा का जनसंपर्क अभियान