कोरोना की वजह से चुनाव टला, लेकिन नहीं रुकेगा भाजपा का जनसंपर्क अभियान

  • कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण बंगाल निकाय चुनाव स्थगित होने के बावजूद भाजपा ने अपना जनसंपर्क जारी रखने की घोषणा की है. 
  • इस बाबत बंगाल भाजपा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और अभियान के दौरान सावधानी बरतने के लिए कहा.
  • भाजपा नेता विजयवर्गीय ने कहा कि बैठक में उन्हें कई अहम जानकारियां मिली, लेकिन भाजपा का अभियान और प्रचार प्रदेश में जारी रहेगा.
  • कोरोना वायरस को देखते हुए भाजपा कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में लोगों को मास्क और सैनेटाइजर बांटने के साथ जागरूक करने का काम कर रहे हैं.
  • भाजपा के इस कदम को विपक्ष चुनावी हथकंडा बता रही है, वहीं चुनाव की तारीख बढ़ने से सभी दलों को जनसंपर्क करने का और समय मिल गया है.

    यह भी पढ़ें- दिलीप घोष का दावा, भाजपा से डरती है ममता की तृणमूल कांग्रेस