
प्रियंका चतुर्वेदी को राज्यसभा भेजने की तैयारी में शिवसेना लेकिन पार्टी में असंतोष
- आगामी महाराष्ट्र राज्यसभा चुनाव के लिए शिवसेना ने प्रियंका चतुर्वेदी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
- जिस पर पार्टी के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत खैरे ने शिवसेना पर निशाना साधते हुए नाराजगी जाहिर की।
- खैरे ने कहा, ‘‘आदित्य ठाकरे की शिवसेना को अब मेरे जैसे पुराने सहकर्मियों की जरूरत नहीं रह गई है।''
- आगे उन्होंने कहा कि चतुर्वेदी अच्छी अंग्रेजी और हिंदी बोलती हैं, वह संसद में कहीं अधिक प्रभावी तरीके से मुद्दों को रख सकेंगी।
- बता दें कि, चतुर्वेदी अप्रैल 2019 में कांग्रेस छोड़ शिवसेना में शामिल हुई थी, जिसपर उद्धव ठाकरे ने कहा था कि पार्टी कार्यकर्ताओं को एक बहन मिल गई।

