32.73 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं शरद पवार, 6 साल में बढ़े 60 लाख रुपए
- एनसीपी प्रमुख शरद पवार की संपत्ति का ब्यौरा करें तो पिछले छह साल यह 60 लाख रुपये की बढ़त से 32.73 करोड़ रुपये हुई है।
- 26 मार्च को शरद पवार द्वारा राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दायर करने के बाद यह सामने आई है।
- इसी के साथ पवार ने अपने शपथपत्र में एक करोड़ रुपए की देनदारी की भी घोषणा की है।
- शपथपत्र में बताया गया है कि सुनेत्रा पवार की ओर से शेयर स्थानांतरण के बदले अग्रिम राशि के तौर पर 50 लाख रुपए मिले हैं।
- साल 2014 के राज्यसभा चुनाव में बिना किसी देनदारी के पवार ने अपनी कुल 32.13 करोड़ रुपए की संपत्ति बताई थी।
यह भी पढ़ें: कोरोना : पालकमंत्री ने मेयो, मेडिकल और हवाई अड्डे का दौरा कर लिया जायजा