ममता सरकार की मांग को खारिज करने के लिए राज्यपाल ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

  • बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने आगामी निकाय चुनाव को देखते हुए राज्य के चुनाव आयोग पर अपना दबाव तेज कर दिया है.
  • जगदीप धनखड़ ने आयोग को पत्र लिखकर राज्य सरकार के मियाद उतीर्ण निकायों की अवधि बढ़ाने के प्रयास को लेकर सतर्क किया है.
  • इन सभी निकायों की अवधि मई तक ही है, विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि हार की डर से सरकार अवधि बढ़ाने का प्रयास कर रही है.
  • राज्यपाल ने पत्र में विपक्षी दलों के आरोपों का विवरण देते हुए आयोग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि अवधि नहीं बढ़ाई जानी चाहिए.
  • पिछले निकाय और पंचायत चुनाव में हिंसा को देखते हुए राज्यपाल ने इस बार राज्य में भारी बल तैनात करने पर भी जोर दिया है.

    यह भी पढ़ें- हिंदुत्व को अपना अमोघ अस्त्र बनाकर बंगाल के चुनावी मैदान में उतरेगी भाजपा