हिंदुत्व को अपना अमोघ अस्त्र बनाकर बंगाल के चुनावी मैदान में उतरेगी भाजपा

  • पश्चिम बंगाल के आगामी निकाय और विधानसभा चुनाव में भाजपा ने हिन्दुत्व को अपना अमोघ अस्त्र बनाने का विचार किया है.
  • चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा नेता बंगाल की सीएम ममता के हिन्दू विरोधी कार्यकलाप को जनता के समक्ष रकखर वोट अपील करेंगे.
  • ममता के खिलाफ चल रहे 'ऑर नॉई ऑन्याय' कैंपेन के मुखपत्र में ममता को हिन्दू विरोधी और मुस्लिमों का हिमायती बताया गया है.
  • बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्य की सीएम ममता बनर्जी पर तृणमूल कांग्रेस का इस्लामीकरण करने का आरोप लगाया.
  • आगामी निकाय चुनाव के मद्देनजर सभी दल सक्रिय नजर आ रहे हैं, ममता ने इस कैंपेन के जवाब में बंगाल का गौरव ममता अभियान चलाया है.

    यह भी पढ़ें- बीरभूम के तिहरे हत्याकांड मामले में शर्तों के साथ भाजपा नेता को मिली जमानत!