बीरभूम के तिहरे हत्याकांड मामले में शर्तों के साथ भाजपा नेता को मिली जमानत!

  • भाजपा नेता मुकुल राय को कलकत्ता हाई कोर्ट ने दस साल पुराने बीरभूम के तिहरे हत्याकांड में अग्रिम जमानत दे दी है.
  • 2010 में बंगाल में माकपा के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले में हाई कोर्ट ने राय की जमानत याचिका को मंजूर किया है.
  • दो जजों की पीठ ने राय को लाभपुर, बोलपुर और शांतिनिकेतन पुलिस थाना क्षेत्रों में ना घुसने के शर्त पर जमानत दिया है.
  • अदालत ने 50 हजार रुपए की 2 जमानत पत्र प्रस्तुत करने के साथ नियमित जमानत के लिए आत्मसमर्पण का आदेश दिया.
  • राय इससे पहले टीएमसी में थे और ममता के करीबी माने जाते थे, 2019 में भाजपा का दामन थामने के बाद से ही राय पर शिकंजा कसा गया है.

    यह भी पढ़ें- बंगाल में भी होने लगा प्रशांत किशोर का विरोध, टीएमसी कार्यकर्ताओं से हुई झड़प