बंगाल में भी होने लगा प्रशांत किशोर का विरोध, टीएमसी कार्यकर्ताओं से हुई झड़प

  • चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का जदयू के बाद बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में भी विरोध होना शुरू हो गया है.
  • चुनाव प्रचार के दौरान टीएमसी कार्यकर्ताओं ने पीके की कंपनी आइपैक की टीम के कुछ सदस्यों का घेराव कर उन्हें धमकी दी.
  • यह विवाद तब हुआ जब आइपैक के सदस्य ममता के नए अभियान ‘बांगलार गोरबो ममता’ के स्टीकर्स गाड़ियों पर लगा रहे थे.
  • 24 परगना जिले में तृणमूल के कार्यकर्ताओं ने प्रशांत किशोर की टीम का विरोध करते हुए रास्ते ंमें अवरोध उत्पन्न कर दिया था.
  • पीके ममता के लिए आगामी निकाय और विधानसभा चुनाव की रणनीति बना रहे हैं, इसके मद्देनजर ममता ने पीके को सुरक्षा भी प्रदान की है.

    यह भी पढ़ें- बंगाल फतह पर भाजपा की निगाह, पीएम मोदी करेंगे सांसदो से संवाद