बंगाल फतह पर भाजपा की निगाह, पीएम मोदी करेंगे सांसदो से संवाद

  • भाजपा पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लग गई है, पीएम नरेंद्र मोदी राज्य पिछले दिनों राज्य के सांसदों से बातचीत की.
  • संसद के बजट सत्र के दौरान पीएम ने सांसदों से बात की और सरकारी योजनाओं को लेकर उनकी राय पूछी, साथ ही नए मसलों पर बात की.
  • प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, मोदीजी ने प्रत्येक सांसद से मिलने का निर्णय किया है, वह सांसदों का मनोबल बढ़ाने में लगे हैं.
  • सांसद लॉकेट चटर्जी ने बताया कि मोदीजी ने उनसे पूछा कि विधानसभा चुनाव जीतने के लिए क्या किया जाना चाहिए, केंद्र की योजनाओं पर क्या राय है.
  • 2016 में विधानसभा चुनाव में टीएमसी ने राज्य की 295 सीटों में 211 पर जीत दर्ज की थी, भाजपा के खाते में महज 3 विधानसभा सीटें ही आई थी.
     यह भी पढ़ें - ज्योतिरादित्य को भाजपा का केंद्र में मंत्रीपद व राज्यसभा के टिकट का ऑफर- सूत्र