Get Premium
कैबिनेट मंत्रियों ने कमलनाथ को सौंपा इस्तीफा, सरकार का हो सकता है दी एंड
- एमपी में सियासी उठापटक के बीच सभी कैबिनेट मंत्रियों ने कमलनाथ को अपना इस्तीफा सौंप दिया, जिसे सीएम ने स्वीकार भी कर लिया है.
- माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ बागी और नाराज विधायकों को साधने कि लिए दोबारा से राज्य सरकार के कैबिनेट का गठन करेंगे.
- सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद कमलनाथ फौरन भौपाल के लिए रवाना हो गए, जिसके बाद सीएम ने शाम को विधायक दल की बैठक बुलाई है.
- सूत्रों के अनुसार सिंधिया गुट के 6 मंत्री और 12 विधायक जिनसे संपर्क ना होने की वजह से कमलनाथ सरकार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है.
- इसी बीच भाजपा पर हमला करते हुए कमलनाथ ने कहा कि माफिया के सहयोग से सरकार को अस्थिर करने वाली ताकतों को सफल नहीं होने देंगे.
यह भी पढ़ें- सिंधिया की भाजपा में एंट्री से कमलनाथ की हो सकती है सत्ता से एग्ज़िट!