भाजपा में सिंधिया की एंट्री से हो सकती है कमलनाथ की सत्ता से एग्ज़िट!
 - मध्य प्रदेश में कैबिनेट मंत्रियों के इस्तीफे और विधायकों के बागी तेवर से कमलनाथ सरकार पर संकट गहराता जा रहा है.
- सूत्रों के अनुसार ज्योतिरादित्य सिंधिया और पीएम मोदी की मुलाकात को बाद से ही उन्हें भाजपा में लाने की तैयारी चल रही है.
- इससे पहले भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा ने सिंधिया को बड़ा नेता करार दिया और पार्टी में आने का न्यौता भी पेश किया था.
- भाजपा सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के लगभग 20 बागी विधायक अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को सौंपने की तैयारी में हैं.
- भाजपा इस बात को लेकर आश्वस्त है कि इस्तीफे के बाद वर्तमान सरकार अल्पमत में आ जाएगी, जिसके बाद शिवराज सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
 
 यह भी पढ़ें- मामूली बहुमत पर टिकी है कमलनाथ सरकार, राज्य में ऐसे हैं सियासी समीकरण