मामूली बहुमत पर टिकी है कमलनाथ सरकार, राज्य में ऐसे हैं सियासी समीकरण

  • 26 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव से ठीक पहले विधायकों के बागी तेवर ने राज्य की राजनीति को गरमा दिया है।
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक माने जा रहे 17 कांग्रेस विधायक चार्टर प्लेन से बेंगलुरु पहुंच गए जिसमें कमलनाथ सरकार के 6 मंत्री भी शामिल बताए जा रहे हैं।
  • वहीं कमलनाथ ने कैबिनेट बैठक में कहा, मैं माफिया की मदद से किसी को भी अपनी सरकार नहीं गिराने दूंगा। लेकिन भाजपा मेरी सरकार गिराने के लिए अनैतिक हथकंडे अपना रही है।
  • मध्यप्रदेश कैबिनेट के 20 मंत्रियों ने कमलनाथ को अपना इस्तीफा सौंप दिया। माना जाता है कि कमलनाथ से नाराज चल रहे विधायकों को नए मंत्रिमंडल में जगह देकर उन्हें मनाया जाएगा।
  • अगर ज्योतिरादित्य नहीं मानते हैं तो कांग्रेस व्हिप जारी कर सकती है। जिसके बाद सिंधिया समर्थक विधायकों को अयोग्य घोषित किया जा सकता है। ऐसा होता है कि कांग्रेस को 105 विधायकों के साथ बहुमत साबित करना पड़ेगा।

    क्या सिंधिया ने कांग्रेस को ये पाँच संकेत दिए थे, जिसे पार्टी समझ नहीं पाई?

More videos

See All