कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर बोले BJP विधायक, मर जाऊंगा पर पार्टी नहीं छोड़ूंगा

  • मध्यप्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच भाजपा विधायक संजय पाठक ने कहा, मुझे भाजपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के लिए कहा जा रहा.
  • उन्होंने कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, अगर मैं कांग्रेस में नहीं शामिल होता तो मेरे परिवार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
  • उन्होंने पार्टी से वफादारी निभाते हुए कहा, मैं मर जाऊंगा लेकिन भाजपा कभी नहीं छोड़ूंगा, उन्होंने कहा सरकार बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है.
  • संजय पाठक का नाम विधायकों की खरीद-फरोख्त में भी आया था, संजय ने दावा किया कि सीएम ने मिलने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मिले.
  • बता दें कि मध्यप्रदेश में कामलनाथ सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है, कांग्रेस ने भाजपा पर विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया है.
     यह भी पढ़ें - कमलनाथ सरकार का काउंट-डाउन शुरू, कांग्रेस विधायक के इस्तीफे से बढ़ा सियासी पारा