कमलनाथ सरकार का काउंट-डाउन शुरू, कांग्रेस विधायक के इस्तीफे से बढ़ा सियासी पारा
मध्य प्रदेश की सियासी हलचल को कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने देर रात विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देकर और बढ़ा दिया.
मध्य प्रदेश के सुवासरा से कांग्रेस विधायक हरदीप ने कमलनाथ को दिए अपने इस्तीफे में कई तरह की परेशानियों का खुलासा किया है.
इस्तीफे में डंग ने लिखा कि उन्हें दुख है कि वो सिंधिया, दिग्विजय या कमलनाथ की गुट के नहीं है, इसलिए उनकी उपेक्षा की जा रही है.
कमलनाथ के मंत्रियों के रवैये पर नाराजगी जताते हुए डंग ने आगे लिखा कि उनका काम करने के बजाय दलालों के काम पर जोर दिया जाता था.
पिछले कुछ दिनों से एमपी में सियासी उठापटक मची हुई है, भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लग रहे हैं, ऐसे में यह इस्तीफा कांग्रेस को मुश्किल में डाल सकती है.