महाराष्ट्र: अघाड़ी सरकार के 100 दिन पूरे, अजित पवार ने पेश किया बजट

  • शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा की गठबंधन वाली सरकार का पहला बजट शुक्रवार को वित्त मंत्री अजित पवार पेश कर रहे हैं।
  • महाराष्ट्र सरकार का यह बजट गठबंधन सरकार के निर्माण के 100 दिन पूरा होने पर पेश किया जा रहा है। 
  • वित्त मंत्री अजित पवार ने बजट भाषण में प्रदेश की जनता को शुक्रिया कहते हुए सदन में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के बिंदुओं को बताया।
  • अजित पवार ने बताया कि पिछली बार के मुकाबले में इस बार 9,510 करोड़ रुपए का राजस्व घाटा हुआ है।
  • महाराष्ट्र सरकार ने कृषि के लिए दिन में बिजली प्राप्त करने पर जोर दिया, नागपुर में एनर्जी पार्क बनाया जाएगा।  
यह भी पढ़ें: अदालतें किसी एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश नहीं दे सकती: अजित पवार