राजनीतिक उठापटक और काले धन को लेकर दिग्विजय ने किया खुलासा, पीएम को दी नसीहत

  • कांग्रेस महासचिव और एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर नया राजनीतिक खुलासा किया है.
  • सिंह ने हार्स ट्रेडिंग और कांग्रेस की सरकार गिराने की कोशिश को लेकर भाजपा के 5 लोगों को जिम्मेदार बताया है.
  • सिंह ने शिवराज सिंह, नरोत्तम मिश्रा, संजय पाठक, विश्वास सारंग और भूपेन्द्र सिंह पर हार्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया.
  • प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर तंज कसते हुए सिंह ने लिखा कि काला-धन विदेशों में नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी में है.
  • भाजपा पर कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगा था, जिसके बाद कई विधायकों को कथित तौर पर बंदी बनाने की खबर भी आई थी.

    यह भी पढ़ें- 'ऑपरेशन लोटस' फेल होने के बाद बचाव में उतरे भाजपा अध्यक्ष, कांग्रेस पर लगाया आरोप