'ऑपरेशन लोटस' फेल होने के बाद बचाव में उतरे भाजपा अध्यक्ष, कांग्रेस पर लगाया आरोप

  • एमपी भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष ने कांग्रेस की सरकार गिराने और हार्स ट्रेडिंग जैसे सभी आरोपों को खारिज किया है.
  • शर्मा ने कहा कि इस घटनाक्रम से भाजपा को कोई संबंध नहीं है और ना ही पार्टी इन सभी प्रयासों में विश्वास करती है.
  • कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए भाजपा नेता वीडी शर्मा ने कहा कि पार्टी अपने अंतर्कलह और अंतर्विरोध से ग्रसित है.
  • उन्होंने कहा कि दूसरों पर बेबुनियाद आरोप लगाने के बजाय कमलनाथ और कांग्रेस को पहले अपना घर देखना चाहिए.
  • फिलहाल कथित रूप से बंधक सभी विधायकों के भोपाल पहुंचने की खबर आई है और कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ सबूत होने का दावा किया.

    यह भी पढ़ें- भोपाल पहुंचे कथित तौर पर बंधक विधायक, टला सरकार गिरने का खतरा