भोपाल पहुंचे कथित तौर पर बंधक विधायक, टला सरकार गिरने का खतरा

  • कथिक तौर पर बंधक बनाए गए कांग्रेस के सभी विधायकों ने सीएम हाउस पहुंचकर कमलनाथ से मुलाकात की.
  • वित्त मंत्री तरुण भनोत ने बताया कि बिना फ्लोर टेस्ट के राज्य में भाजपा अपनी सरकार बनाना चाह रही है. 
  • भनोत ने कहा कि विधायकों में नाराजगी हो सकती है, जिसका समाधान जल्द ही निकाल लिया जाएगा.
  • कमलनाथ ने भाजपा पर माफियाओं की मदद से सरकार गिराने की असफल प्रयास करने का आरोप लगाया.
  • वहीं पार्टी से नाराज माने जा रहे सिंधिया ने भी कहा कि एमपी में कांग्रेस की सरकार पर कोई खतरा नहीं है.

    यह भी पढ़ें- कमलनाथ सरकार का हो सकता है सफाया, शिवराज-नड्डा के बैठक पर टिका एमपी का भविष्य