कमलनाथ सरकार का हो सकता है सफाया, शिवराज-नड्डा के बैठक पर टिका एमपी का भविष्य

  • गुरूग्राम के होटल से विधायकों को निकालने के बाद दिग्विजय ने भाजपा पर नया आरोप लगाया है.
  • दिग्विजय ने बताया कि कुछ विधायकों को वहां से निकाला गया जबकि कुछ विधायक अब भी भाजपा के पास हैं.
  • फिलहाल इन सभी विधायकों को गुरूग्राम से कर्नाटक के रेजॉर्ट में शिफ्ट करने की खबरें सामने आ रही है.
  • इसके बाद शिवराज और जेपी नड्डा की बैठक को लेकर से एमपी की सियासत में हलचल मची हुई है.
  • एमपी में कांग्रेस के पास 111 और भाजपा के पास 107 सदस्य हैं और सरकार बनाने के लिए 116 विधायकों की जरूरत है.

    यह भी पढ़ें- एमपी में फेल हुआ भाजपा का ऑपरेशन लोटस, बंदी विधायकों को कांग्रेस ने छुड़ाया