एकबार फिर शाहीन बाग पहुंचे SC के वार्ताकार, प्रदर्शनकारियों से की मुलाकात

  • सुप्रीम कोर्ट द्वारा शाहीन बाग आंदोलन को लेकर नियुक्त किए गए वार्ताकार संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन मंगलवार रात धरना स्थल पर पहुंचे.
  • दोनों वार्ताकारों के साथ पूर्व सीआईसी वजाहत हबीबुल्लाह भी थे, सभी ने शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बात करके हल निकालने की कोशिश की.
  • करीब एक हफ्ते पहले सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त दोनों वार्ताकारों ने सीलबंद रिपोर्ट कोर्ट में जमा कर दी थी, जिसपर अभी सुनवाई नहीं हुई है.
  • कोर्ट में दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाली सड़क लंबे समय से बंद है, इसको खुलवाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की जा चुकी हैं.
  • सड़क जाम को लेकर हबीबुल्लाह ने कोर्ट में एक हलफनामा दायर किया था जिसमें उन्होंने कहा, दिल्ली पुलिस कुछ रास्तों को बेवजह बंद किए हुए है.
     यह भी पढ़ें - CAA का विरोध करना 5 विदेशियों को पड़ा महंगा, सरकार ने दिया देश छोड़ने का आदेश