CAA का विरोध करना 5 विदेशियों को पड़ा महंगा, सरकार ने दिया देश छोड़ने का आदेश
सरकार ने लोकसभा में बताया कि नागरिकता कानून को लेकर हो रहे विरोध में भाग लेने वाले पांच विदेशियों को भारत छोड़ने के लिए कहा गया है.
लोकसभा में उत्तर कुमार रेड्डी व पीके कुन्हालीकुट्टी के प्रश्नो के लिखित जवाब में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, प्रदर्शनों के केंद्रीयकृत आंकड़े नहीं रखे जाते.
आव्रजन ब्यूरो (BOI) द्वारा दी गई सूचना के अनुसार विदेशियों ने वीजा नियमों का उल्लंघन किया, जिसके बाद उन्हें भारत छोड़ने को कहा गया.
पिछले दिनों बंगाल के जादवपुर यूनिवर्सिटी में पोलैंड के छात्र को देश छोड़ने के लिए कहा गया, NRC पर बांग्लादेशी को भी ऐसा ही आदेश मिला.